वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्मार्टफोन बहुत जरूरी हो गया है। स्मार्टफोन से हमारा कोई भी काम आसान हो जाता है। स्मार्टफोन यूज (Use) करते समय कई बार हमारे हाथ से गिर जाता है जिस वजह से उसका स्क्रीन (Screen) फूट जाता है। ऐसी स्थिति में लोग काफी परेशान हो जाते हैं। क्योंकि आज स्मार्टफोन दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है।
नया फोन सभी को पसंद
स्क्रीन डैमेज होने की वजह से लोग उसे तुरंत चेंज करवाने ले जाते हैं जिसके चलते उन्हें काफी पैसे लग जाते हैं एवं कई लोग तो स्क्रीन चेंज (Change) करवाने की झंझट में न पड़कर नया मोबाइल (Mobile) लेना ही पसंद करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपका डैमेज (Damage) स्क्रीन ठीक हो जाएगा।

स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करें
स्मार्टफोन के छोटे-मोटे क्रैक (Crack) को स्क्रीन गार्ड (Screen Guard) से छुपाया जा सकता है। छोटे-मोटे स्क्रैच हमारे स्मार्टफोन (Smartphone) पर देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। उस पर स्क्रीन गार्ड लगा देने से वह दिखाई नहीं देता है लेकिन याद रहे कि स्क्रीन पर ज्यादा प्रेशर (Pressure) या दबाव न डालें।

टूथपेस्ट की मदद लेना
स्मार्टफोन पर आए स्क्रैच (Scratch) दरार को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसे टूथपेस्ट (Toothpaste) की मदद से ठीक किया जा सकता है। सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ऑफ (Off) कर दें। इस स्क्रैच या दरार को ठीक करने के लिए टूथपेस्ट को हाथ में लेकर उसे दरार पर हल्के से रगरें। इसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। फिर कॉटन (Cotton) या किसी मुलायम कपड़े से स्क्रीन को अच्छी तरह पोछ ले। जिसके बाद आपको देखने को मिलेगा की स्क्रीन पर के सारे दरार गायब हो गए होंगे।

स्क्रीन ठीक करने के घरेलू टिप्स
इस तरह के घरेलू टिप्स के मदद से आप स्क्रीन के बदलने में लगे हजारों रुपए की खर्च से बच सकते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे बहुत से वीडियो (Video) एवं आर्टिकल (Article) देखने को मिलते हैं जिसमें बताया गया रहता है कि टूटी हुई स्क्रीन को घर पर ही आसानी से कैसे ठीक करें। आप उसे देखकर अपने टूटे हुए स्क्रीन को सही कर सकते हैं वह भी बिना किसी बाहरी खर्च के।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।