बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं तो वहीं पंचायत चुनाव में इस बार भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी भी चुनाव को लेकर लोगों को खूब प्रलोभन दे रहे हैं।
इस बार के चुनाव के प्रत्याशी आम लोगों के सामने वादो की लंबी कतार लेकर उपस्थित हो रहे हैं। इन सभी चीजों के बीच बिहार में एक पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में मुखिया प्रत्याशी द्वारा कई वादे किए जा रहे हैं। गांव में हवाई अड्डा बनाने के साथ-साथ खेतों में टाइल्स लगाने तक कि बात हो रही है तो आइये जानते हैं इस पोस्टर के बारे में।
सरकारी नौकरी के साथ-साथ बाइक और भत्ता भी
इस पोस्टर में गांव के सभी लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कही जा रही है। पोस्टर में साफ लिखा हुआ है कि मुखिया बनते है पूरे गांव के लोगों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। वहीं युवाओं को अपाची बाइक भी दी जाएगी और साथ में हर महीने 5000 रुपये भत्ता के रूप में दिया जाएगा। इस पोस्टर में बुजुर्गों को भी नही छोड़ा गया है उनके लिए प्रतिदिन तम्बाकू और बीड़ी की व्यवस्था की बात कही जा रही है।
ब्यूटी पार्लर के साथ पानी के जगह दूध सप्लाई
इस घोषणा पोस्टर में लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर खोला जाएगा व सभी लड़कियों को एक-एक सिलाई मशीन मुहैया कराया जाएगा। वहीं इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि नल-जल योजना के अंतर्गत पानी की जगह दूध की सप्लाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: तो इस कारण से मंदिर में घुस रही महिला को पुजारी ने बाल पकड़ कर पीटा, वायरल वीडियो भी देखें
गांव में हवाई अड्डे के साथ खेतों में टाइल्स
इस अजूबे पोस्टर में खेतों में टाइल्स के साथ-साथ गाँव मे हवाई अड्डे को बनाने की भी बात कही जा रही है। मतलब पूरे शहरीकरण पर जोर देने की बात की जा रही है। इस अजूबे पोस्टर में वादों की बौझार कर दी गई है।
पोस्टर हुआ वायरल लोग कर रहे है शेयर
इस पोस्टर को जो भी देख रहा है हस-हस कर लोटपोट हो जा रहा है। तमाम वादों के साथ यह पोस्टर वायरल हो गया है। इस पोस्टर को मकसूदा पंचायत का बताया जा रहा है। वहीं लोग इस पोस्टर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह पोस्टर सच्चाई को दर्शा रहा है कि चुनाव से पहले अलग-अलग प्रत्याशी द्वारा तमाम वादे किए जाते है पर जीत जाने के बाद धरातल पर कुछ नही होता। वहीं कुछ लोग इस पोस्टर को हंसी-मजाक के लिए बनाया गया बता रहे हैं।
अगर आपने अभी तक इस पोस्टर को नही देखा है तो जरूर देखें। इस पोस्टर को देखने के बाद आपके चेहरे पर हंसी जरूर आएगी।