समय बदलने के साथ-साथ लोग शिक्षा के महत्व को भी बेहतर समझने लगे हैं। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे किसी अच्छे स्कूल में पढ़ें जिससे उनका भविष्य उज्जवल और सुरक्षित बनें। अपने आय के मुताबिक हर माता-पिता अपने बच्चे को बेस्ट स्कूल में पढ़ाते हैं।
हमारे देश में बहुत से ऐसे माता-पिता हैं जो अपने बच्चे को बेहतर स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण ऐसा संभव नहीं होता। आज हम आपको भारत के टॉप 5 महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे, जिसके फ़ीस सुन कर ही आप हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में।
मायो कॉलेज, अज़मेर
भारत (India) के राजस्थान (Rajasthan) के अज़मेर (Ajmer) में स्थित यह मायो कॉलेज (Mayo College) केवल लड़कों के लिए है। इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1875 में मायो के 6वें अर्ल रिचर्ड बोर्ड द्वारा की गई थी। मायो ने 1986 में इस कॉलेज के नाम से एक डाक टिकट भी जारी किया था और उस टिकट पर इस कॉलेज की तस्वीर भी छपी हुई थी। यह कॉलेज 387 एकड़ में फैली हुई है। यह भारत के पुराने बोर्डिंग स्कूलों (Boarding School) में से एक हैं। इसमें लगभग 750 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इस कॉलेज में 10 विद्यार्थियों पर एक टीचर (Teacher) को नियुक्त किया गया है।

मायो कॉलेज की सुविधाएं
मायो कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अन्य क्षेत्र जैसे राइफल शूटिंग (Rifle Shooting) और हॉर्स राइडिंग (Horse Riding) जैसे बहुत से खेल खेलाए जाते हैं। इस कॉलेज में बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ 50 घोड़ों वाला अस्तबल, गोल्फ कोर्स (Golf Course) और पोलो ग्राउंड (Polo Ground) जैसी अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध है। इस बोर्डिंग स्कूल में बड़ी-बड़ी हस्तियां जैसे लेखक इंद्र सिन्हा (Indra Sinha), टीनू आनंद (Tinu Anand) और जम्मू कश्मीर के अंतिम शासक महाराजा हरि सिंह बहादुर (Hari Singh Bahadur) ने पढ़ाई की है। इस कॉलेज की फ़ीस की बात की जाए तो भारतीय नागरिकों के लिए 6,50,000 रुपए और विदेशी छात्रों के लिए 13,00,000 रुपए रखी गई है।
वेल्हैम बॉयज स्कूल, देहरादुन
उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) में स्थित भारत के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक यह वेल्हैम बॉयज स्कूल (Welham Boys School) है। यह स्कूल अपने कठोर नियम और कानूनों के वजह से लोगों के बीच जाना जाता है। इस स्कूल में नवीन पटनायक (Naveen Patnaik), संजय गांधी (Sanjay Gandhi), विक्रम सेठ (Vikram Seth), मणिशंकर अय्यर (Manishankar Ayyar) एवं भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) जैसे बड़ी-बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं। इस स्कूल की फ़ीस 5,70,000 रुपए है।

द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर
ग्वालियर (Gwalior) में स्थित द सिंधिया स्कूल (The Sindhiya School) की स्थापना 1897 में ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया (Madhav Rao Sindhiya) ने की थी। इस स्कूल के डायरेक्टर माधव राव सिंधिया है। इस स्कूल में पहले के बड़े-बड़े महाराजाओं और बड़े-बड़े पॉलिटिशियन (Politician) व बिजनेसमैन (Businessman) के बच्चे ही पढ़ते थे लेकिन बाद में इस स्कूल को पब्लिक स्कूल (Public School) बना दिया गया। अब यहां पढ़ने की चाह रखने वाले कोई भी विद्यार्थी एडमिशन (Admission) ले सकता है।

बोर्डिंग स्कूल है द सिंधिया स्कूल
द सिंधिया स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है जो ग्वालियर में 110 एकड़ में फैली हुई है और यह सिर्फ लड़कों के लिए है। इस स्कूल के पास पहाड़ियों का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। इस स्कूल में 10 बच्चों के लिए एक शिक्षक को नियुक्त किया गया है। इस बोर्डिंग स्कूल में 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में बड़ी-बड़ी नामी हस्तियां जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), सलमान खान (Salman Khan), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), अरबाज खान (Arbaaz Khan) पढ़ चुके हैं। इस स्कूल की फीस 12,00,000 रुपए है।

एकोले मोंदिअले वर्ल्ड स्कूल, जुहू
मुंबई (Mumbai) के प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक एकोले मोंदिअले वर्ल्ड स्कूल, जुहू (Ecole Mondiale World School, Juhu) में स्थित है। इस स्कूल की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी और यह 250 एकड़ में फ़ैला हुआ है। इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि इस स्कूल को आईबी (अंतरराष्ट्रीय बैकलॉरिएट) बोर्ड की भी मान्यता प्राप्त है। यह स्कूल 9वीं और 10वीं को IGCSE भी ऑफर करता है। इस स्कूल में बडे़-बड़े व नामी परिवार के बच्चे ही पढ़ते हैं। इस स्कूल की फीस 9,90,000 है।

वुडस्टॉक स्कूल, उत्तराखंड
वुडस्टॉक स्कूल (Woodstock School) भारत के उत्तराखंड (Uttarakhand) के खूबसूरत स्थान मसूरी में स्थित है। मसूरी की धरती खूबसूरत होने के कारण स्वर्ग कहलाता है। इस स्कूल को आज़ादी से पहले यानी वर्ष 1854 में बनाया गया था। इस स्कूल का लोकेशन (Location) बेहद मनमोहक और देखने लायक है। यह स्कूल जंगलों और पहाड़ियों के ऊपर बना हुआ है। इस स्कूल का फ़ीस 16 लाख़ है। भारत के सारे महंगे स्कूलों से अधिक फीस होने के कारण इस स्कूल में केवल बड़े उद्योगपतियों, राजनीतिज्ञ और कलाकारों के ही बच्चे पढ़ सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।