आज कल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अनुसार 1 जनवरी 2023 से 2000 के नोट वापस हो जाएंगे तथा 1 जनवरी 2023 से ही 1000 के नए नोट आ जाएंगे। आइये जानते हैं इस खबर की सच्चाई।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की 1 जनवरी 2023 से नए साल की शुरुआत हो जाएगी तथा नए साल के शुरुआत से ही देश में काफी सारे नियम का बदलाव होगा। जिसमें बैंकों के लॉकर से जुड़े कई नियम, एम्स में रजिस्ट्रेशन से जुड़े कई नियम तथा विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड से संबंधित नियम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसी बीच यह खबर उठने लगी है कि नए साल के अवसर पर 2000 के नोट बंद हो जाएंगे तथा 1000 के नए नोट आ जाएंगे।
1000 रूपए का नोट आने का दावा, वायरल वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें 2000 के नोट को वापस लेने की बात की जा रही है तथा हजार रुपए के नए नोट आने की बात हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि सरकार के तरफ से इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई है। वीडियो के fact को चेक करने के लिए PIB ने जांच पड़ताल शुरू की है।
देखें PIB की तरफ से किया गया ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में दावा किया जा रहा कि 1 जनवरी से 1 हजार का नया नोट आने वाले हैं और 2 हजार के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 16, 2022
▶️ये दावा फर्जी है।
▶️कृपया ऐसे भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड ना करें। pic.twitter.com/rBdY2ZpmM4
वीडियो पूरी तरह से फर्जी, PIB ने की पुष्टि।
PIB fact check में वीडियो को पूरी तरह से फर्जी पाया गया है तथा PIB ने क्लियर कर दिया है कि 2000 के नोट को वापस नहीं लिया जाएगा और ना ही हजार रुपए के नए नोट आएंगे। वहीं PIB के तरफ से यह अपील किया गया कि इस तरह के वीडियो को किसी के साथ साझा ना करें।