जो व्यक्ति कुछ करने की चाह रखता है, वही अपने जीवन में आगे बढ़ता है। आज हम आपको लंदन में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर चुके प्रदीप दास और सुख चमन्दल के बारे में बारे में बताएंगे।
एगफ्री केक बॉक्स की स्थापना की
हमारे देश के प्रदीप दास और सुख चंदल ने लंदन में एक केक बेकरी “ऐगफ्री केक बॉक्स” की स्थापना की। देखते ही देखते इस बेकरी पर कस्टमर्स की लाइन लगने लगी। लंदन में भी शाकाहारी लोग रहते हैं और पहले उनके लिए शाकाहारी केक कहीं नहीं मिलता था। प्रदीप और सुख का ये यूनिक आईडिया वैसे लोगो के लिए बहुत फायदेमंद रहा। लंदन में रहने वाले शाकाहारी व्यक्ति जो केक नहीं खा पाते थे उन्हें भी इससे केक खाने का मौका मिला।

630 करोड़ से भी ज्यादा है कंपनी की वैल्यूशन।
इसके बाद उनके केक की डिमांड इतनी बढ़ने लगी कि शहर के बाहर से भी ऑर्डर आने लगे। अपने बिजनेस को आगे बढ़ता देख दोनों अपने बिजनेस को और बड़ा करने का सोचने लगे और आज के दौर में इनका एगफ्री केक का कांसेप्ट पूरे पश्चिम देशों में पसंद किया जा रहा है। प्रदीप और सुख द्वारा शुरू की गई एक छोटी सी बेकरी आज एक केक चैन बन चुकी है। आज इनकी कंपनी की वैल्यूशन 630 करोड़ से भी ज्यादा है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम प्रदीप और सुख को इस शानदार सफलता के लिए मुबारकबाद देते हैं।