23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

शिव-पार्वती के भेष में सरकार के खिलाफ दे रहे थे धरना, पुलिस ले गई सीधा जेल, जानिए पूरा मामला

हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। लोग ख़ुद को सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए कुछ अलग करना चाहते रहते हैं। जिससे सबकी नज़र उनकी तरफ़ पड़े। अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ख़बर में देखा जा रहा है कि कुछ रचनात्मक तरीके से विरोध करने की वजह से व्यक्ति को जेल जाना पड़ा है। आइये जानते हैं इस पूरे खबर के बारे में।

विरोध करना भारी पड़ा

सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहना मुश्किल है। ऐसे में हर कोई कुछ अलग एवं रचनात्मक (Creative) करना चाहता है जिससे सोशल मीडिया यूजर की नज़र उनपर पड़े और वह वायरल हो जाए। लेकिन कई बार वायरल होने का ख़्वाब लोगों पर भारी पड़ता दिखता है। अभी वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ख़बर में देखा जा रहा है कि रचनात्मक तरीके से विरोध करना एक व्यक्ति पर भाड़ी पर गया।

Internet

विरोध करना पड़ गया भारी

दरअसल, बात यह है कि असम के एक गांव नगांव (Nagaon) में एक महिला करिश्मा (Karishma) एवं एक पुरुष बिरिंची बोरा (Birinchi Bora) भगवान शिव एवं पार्वती का रूप धारण कर अपना विरोध दर्ज कराने बाइक से निकले थे लेकिन इनके इस रचनात्मक तरीके से विरोध दर्ज कराने को लेकर विवाद छिड़ गया।

शिव एवं माता पार्वती का वेश धारण

यह विवाद शनिवार की शाम को शुरू हुआ जब करिश्मा एवं बिरिंची ने शिव और पार्वती का रूप धारण किए इंधन, खाद पदार्थों एवं अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत को लेकर विरोध में सड़कों पर बाइक से उतरे थे। यह दोनों नगांव के कॉलेज चौक पहुंचे एवं वहां इन्होंने बाइक का ईंधन खत्म होने का ड्रामा (Drama) किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसने लगे तंज

भगवान शिव का रूप धारण किए बिरिंची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में कार्य करती है और उसे आम लोगों के मुद्दों पर चिंता नहीं है। अपने साथ-साथ उन्होंने जिज्ञासु दर्शकों को अपने साथ सड़क पर उतर के बढ़ती महंगाई का विरोध करने का आग्रह किया। अपने इस सड़क प्रदर्शन के बाद कलाकार बड़ा बाजार में पहुंचे और धारण किए वेश में ही नुक्कड़ नाटक किया।

Internet

भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

उनके द्वारा की गई नाटक एवं स्टंट ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने उनकी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस शिव और पार्वती बने स्त्री और पुरुष पर आरोप लगाया कि इन्होंने हिंदू सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

पुलिस स्टेशन में जोड़ी पर FIR दर्ज़

उन्होंने नाटक की आलोचना करते हुए युवकों पर हिंदू भावनाओं की आहत करने का आरोप लगाया है। इसके बाद नगांव सदर पुलिस स्टेशन में इस अभिनेता जोड़ी के खिलाफ शिकायत (FIR) दर्ज कराई गई इसके बाद पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया है। इस तरह आप देख सकते हैं की कैसे शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर विरोध करना दोनों पर भारी पड़ गया।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -