भारतीय वायु सेना अपने शौर्य-पराक्रम के वजह से जानी जाती है। आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 के दो पायलटों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव के 2500 लोगों की जान बचाकर शहीद हो गए। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।
देर रात क्रैश हुआ विमान
दरअसल, यह घटना राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) के भीमडा गांव की है। वहां गुरुवार को देर रात वायु सेना का लड़ाकू विमान किसी कारण वश क्रैश हो गया। एक जोरदार धमाके के साथ वह विमान नीचे गिरा और उसमें आग की लपटें उठने लगी। वह हर तरफ से जलने लगा धमाका इतना तेज था कि इसका आवाज 8 से 10 किलोमीटर तक सुनाई पड़ी।

उठ रही थी आग की जोरदार लपटें
तकरीबन आधे किलोमीटर तक इस विमान का मलबा फैला हुआ था और चारों तरफ आग की जोरदार लपटें उठ रही थी। घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीदों के अनुसार यह विमान जब हवा में था तभी उसमें आग लग गई थी लेकिन जांबाज पायलटों ने अपने जान की परवाह न करते हुए इस विमान को गांव पर क्रैश होने से बचाने के लिए रेतीले धारों के तरफ ले गए। जिससे गांव में बसने वाले 2500 लोगों की जानें बची।

रेत में हुआ विमान क्रैश
हालांकि, इस जेट को उड़ा रहे विंग कमांडर मोहित राणा (Commander Rohit Rana) और फ्लाइट लेफ्टिनेंट के इस अद्वितीय बल को कुछ ही पल में यह फैसला करना था कि विमान का क्या करें गांव में गिरा कर अपनी जान बचाया जाए या फिर अपनी जान गवा कर गांव के लोगों को बचाया जाए। एक सच्चा सिपाही होने के नाते उन्होंने विमान को गिराने का दूसरा रास्ता अपनाया और फाइटर जेट को गांव से तकरीबन 2 किलोमीटर रेतीले स्थान की तरफ ले गए जहां भयानक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया।

अपनी जान गवां कर 2500 लोगो की बचाई जान
क्षतिग्रस्त हुए फाइटर जेट (Fighter Jet) का मलबा तकरीबन 1 किलोमीटर तक फैल गई जिसमें चारों तरफ से आग की लपटें उठने लगी। मीडिया रिपोर्ट (Media Reporters) के अनुसार हादसे के समय विमान के दोनों पायलटों (Pilot) के पैराशूट (Parachute) खुल नही रहे थे इसके बावजूद भी दोनों पायलटों ने अपनी जान गवा कर 2500 लोगों की जान बचाई।

यह भी पढ़ें: पिज्जा डिलीवरी मैन ने जलते हुए घर से बचाया पांच बच्चों की जान, लोगों ने कहा सुपरहीरो
ऐसे जाबांज सेना को पूरा देश करता है सलाम
इस हादसे को लेकर उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुनिया में ऐसे लोग बहुत कम हैं जो अपनी जान न बचाकर दूसरों के बारे में सोचते हैं, औरों की रक्षा हेतु अपने प्राण निछावर करते हैं। ऐसे जांबाज सिपाही को हमारा देश सलाम करता है।
