बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में पिछले 10 सालों से एक अनोखी प्रतियोगिता होती रही है। यह प्रतियोगिता पटना डेयरी प्रोजेक्ट (Dairy Project) में किया जाता है। इस प्रतियोगिता में 3 मिनट में सबसे अधिक दही खाने वाले को इनाम भी दिया जाता है।
तीन वर्गों में प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के दूर-दूर के शहरों से लोग आते हैं। हालांकि, इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों में रखा गया जिसमें पुरुष, महिला और वरिष्ट नागरिक भी भाग लेते हैं।
दही खा कर टॉपर बने प्रतियोगी
इस प्रतियोगिता की महिला प्रतिभागी पटना की रहने वाली प्रेमा तिवारी (Prema Tiwari) ने 3 मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर टॉपर (Topper) रहीं। वही पुरुषों में बाढ़ के रहने वाले अजय कुमार (Ajay Kumar) ने 3 मिनट में 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर टॉपर रहें। वरिष्ट नागरिक में डिफेंडिंग चैंपियन शंकर कांत (Defending Champion Shankar Kant) ने 3 मिनट में 3 किलो 647 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार विजेता बने।

कोविड ने डाली खलल
हालाकि, दो वर्षों से कोविड के वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन नही किया जा रहा था। लेकिन, इस साल फिर से प्रतियोगिता को शुरू किया गया है। जिसमें 700 से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और 500 लोगों ने भाग भी लिया था। अतः तीनों प्रतिभागियों ने दही खाकर खिताब जीता।

यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड पर क्यों लिखी जाती है “समुद्र तल से ऊँचाई”, जानिए इसकी बड़ी वजह
प्रतिभागी हैं बेहद खुश
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को धन्यवाद दिया। वहीं प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर काफी खुश हैं और अगली बार फिर से मुकाबला में जितने के लिए काफी उत्साहित भी हैं।