सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार हैं। उन बेहतरीन कलाकारों में से एक नाम पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का भी है। उनका अभिनय किसी भी किरदार में जान डाल देती है चाहे वह कालीन भईया का हो चाहे माधव मिश्रा का हो हर किरदार में उन्हें लोग बेहद पसंद करते हैं। आइए जानते हैं पंकज त्रिपाठी के बारे में।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) के रहने वाले हैं। उनके अभिनय का सफर मौर्या होटल से शुरू हो कर मुंबई के बॉलीवुड तक पहुंच गया। इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत भी करना पड़ा था। लेकिन सबसे खास बात यह है कि जहां एक तरफ सारी दुनिया सोशल मीडिया की दीवानी है वहीं पंकज त्रिपाठी अभी भी सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।


पंकज को अभिमान नहीं
आपको जानकर हैरानी होगी कि वह जब भी अपने घर आते हैं बिल्कुल एक ग्रामीण के अंदाज में होते हैं। उन्हें तनिक भी बड़े कलाकार होने का अभिमान नही होता। ठेठ अंदाज में अपने गांव वालों और दोस्तो से वह मिलते हैं। सफलता की बुलंदी पर होने के बाद भी अपने गांव वालों के साथ उनका व्यवहार वही पुराना है। ऐसा होना सबके लिए आसान नही होता।
यह भी पढ़ें: बिहार के इस नेता ने कहा- पगड़ी तभी उतारूंगा, जब नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार लूंगा
नीचे देखिए पंकज और उनके परिवार की कुछ शानदार फोटोज









