22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

खान सर से जुड़ी इन बातों को शायद आप नही जानते होंगे, जानिए कैसे बने खान सर् एक चहेते शिक्षक

खान सर (Khan Sir) को दुनियां का सबसे महान शिक्षक की उपाधि दी जाती है। उनके पढ़ाने के तरीके को बेहद पसंद किया जाता है जिसके कारण उनके चाहने वालों की कमी नहीं है।

जब देश में कोविड (Covid) के दौरान लॉकडाउन लगा था तब सारी कोचिंग संस्थाएं बंद हो गई थी उस दौरान वह बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा कर और अधिक प्रचलित हो गए। आज हम आपसे खान सर् से जुड़ी कुछ बातों को साझा करेंगे।

इस विषय में अच्छी जानकारी

दरअसल, खान सर (Khan Sir) पटना (Patna) के रहने वाले हैं। उनका पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan) है लेकिन लोग उन्हें खान सर के नाम से जानते हैं। उनके जानकारी की बात की जाए तो वह इंटरनेशनल अफेयर, साइंस टेक्नोलॉजी जैसे बड़े-बड़े विषयों की अच्छी जानकारी रखते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि उनसे अच्छा मानचित्र की जानकारी आपको कोई नही समझा सकता।

Internet
Internet
Internet

यह भी पढ़ें: रामकथा के दौरान मंच पर ही रिटायर्ड प्रोफेसर की मृत्यु, वीडियो हो रहा है वायरल

एनडीए में जाने का था सपना

हालांकि, उनका सपना सेना में जाने का था। इसके लिए उन्होंने एनडीए (NDA) की परीक्षा भी क्वालीफाई की लेकिन फिजिकल में दोनों हाथ हल्के से तिरछे होने के कारण उन्हें छांट दिया गया और उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह अपने कोचिंग के माध्यम से बच्चों को एनडीए के लिए तैयार कराते हैं। ताकि वह देश की सेवा कर सके। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में बादशाह बन चुके खान सर के नाम से उन्हें सारी दुनिया जानती है।

Internet
Internet
Internet
Internet
Internet
Internet
Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -