29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

UPI जितना फायदेमंद है, उतना ही कर सकता है नुकसान, इन टिप्सों का रखें ध्यान नहीं तो होगा अकॉउंट खाली

आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति किसी भी काम को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ही करना चाहता है। अब लोग पेमेंट (Payment) भी ऑनलाइन माध्यम से ही करने लगे है। लेकिन ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना जितना आसान है उतना ही कभी-कभी आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है। ऑनलाइन पेमेंट करने वाले व्यक्ति को हर वक्त सतर्क रहना पड़ता है क्योंकि लेनदेन के मामले में साइबर धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है। आज हम आपको साइबर क्राइम से बचने का उपाय बताएंगे।

केवल विश्वसनीय ऐप का इस्तेमाल करें

आपके मोबाइल में पेमेंट के लिए कई सारे ऐप के उपयोग करने की सलाह दी जाती है लेकिन आप उनपर भरोसा न करें। सिर्फ विश्वसनीय ऐप का ही उपयोग करें। कई जारी भुगतान ऐप है जो आपको UPI लेनदेन की अनुमति देते हैं लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कौन सा ऐप कैशबैक (Cashback) और पुरस्कार जैसा लाभ आपको दे रहा है, उसी के मुताबिक अपना ऐप पसंद करें। ऐप्प सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

अपना बैंक डिटेल्स किसी से शेयर ना करें

कई बार लोग अनजाने में किसी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं क्योंकि वह अपना यूपीआई अकाउंट सुरक्षित (UPI Account) नहीं रख पाते हैं। इससे बचने के लिए अपने यूपीआई अकाउंट एड्रेस किसी के साथ शेयर ना करें। यूपीआई ऐड्रेस (UPI Address), क्यूआर कोड (QR code), फोन नंबर (Phone number) या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) के जरिए आपके साथ धोखाधड़ी हो सकता है। किसी को भी अपने भुगतान ऐप या बैंक एप्लीकेशन (Bank application) के माध्यम से अपने यूपीआई अकाउंट तक जाने की सलाह ना दें और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें।

किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें

किसी भी अनजाने लिंक पर बिना जानकारी के क्लिक ना करें। यूपीआई स्कैन (UPI Scan) एक साधारण तकनीक है जिसका उपयोग हैकर (Hacker) यूजर्स को फसाने के लिए करते हैं। अक्सर हैकर यूजर्स को भ्रमित करने के लिए लिंक शेयर करते हैं और तमाम जानकारी के लिए थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। लेकिन आप इन झांसे में ना आए और किसी के साथ अपना पिन भी शेयर ना करें। क्योंकि कोई भी बैंक आपका पिन, ओटीपी या किसी अन्य प्रकार के पर्सनल डिटेल नहीं मांगता है। इसलिए कोई भी लिंक या कॉल पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर ना करें और सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: जिंदगी भर मिलेगी 1,11,000 रुपये पेंशन, सिर्फ करना होगा एक बार निवेश, जानें कैसे करें अप्लाई?

एक मजबूत पासवर्ड लगाएं

अधिकांश तौर पर अपने स्क्रीन लॉक में भारी पासवर्ड (Password) लगाए। बेहद सिंपल लॉक सेट ना करें अगर आप लेनदेन के लिए फोन पर गूगल पे या किसी और प्रकार के प्लेटफार्म का यूज करते हैं तो उसके लिए आपको बेहद मजबूत पिन सेट करना बहुत जरूरी होता है। आप अपना पिन किसी के साथ शेयर ना करें। अगर आपके पिन की जानकारी खो गई है तो इसे जल्द ही बदल दे नहीं तो आपके लिए यह खतरा पैदा कर सकता है।

ऐप को अपडेट करें

आप जो भी ऐप का उपयोग करते हैं उसे अपडेट करने की सलाह दी जाती है इसीलिए जो ऐप आप यूज कर रहे हैं उसे अपडेट करते रहे। क्योंकि सभी एप लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड किया जाता है जिससे नए अपडेट आपको UI और नए सुविधाओं के साथ बेहतर लाभ देगा। इससे आपका अकाउंट सेफ रहेगा। आप इन सभी बातों का ख्याल रखकर अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -