उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) देश और विदेशों में अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है। उर्वशी अपनी सुंदरता के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में की गई अपनी अभिनय के वजह से भी प्रसिद्धि पायी है। उर्वशी द्वारा किया गया उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर एक पोस्ट वायरल हो जाता है। उन्होंने “मदर्स डे” के अवसर पर अपनी मां मीरा रौतेला के साथ एक तस्वीर शेयर किया है जो की फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
“मदर्स डे” पर उर्वशी ने मां के साथ तस्वीरें की पोस्ट
उर्वशी रौतेला अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। उर्वशी बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्रियों (Most Popular Actress) में से एक हैं। उनके फैंस (Fans) उनके हर पोस्ट (Post) पर खूब प्यार लुटाते हैं। उर्वशी रौतेला ने “मदर्स डे” पर अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर किया है जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है। इस तस्वीर में हैरानी का कारण है कि उर्वशी की मां उनकी मां के बजाय उनकी बड़ी बहन लग रही है।

अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्वशी ने शेयर किया तस्वीर
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर अपनी मां मीरा रौतेला (Meera Rautela) के साथ “मदर्स डे” पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। उनकी मां मीरा रौतेला फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में उर्वशी और उनकी मां दोनों साड़ी में नजर आ रही है।

“माँ” के लिए उर्वशी ने लिखा दिल जीत लेने वाली लाइन्स
उर्वशी ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “दुनिया का कोई रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता लेकिन मेरी मां के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता। मेरी खुली आंखों में बस वही सो सकती है, मेरे दुख में मुझसे ज्यादा बस वही रो सकती हैं। मेरी मां के बराबर कोई नहीं #Happymothersday“.

यह भी पढ़ें: नन्ही बच्ची के लिए कुत्ते का प्यार देख आपका भी दिल भर जाएगा, देखें यह VIRAL VIDEO
उर्वशी के इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट रुक नहीं रहे हैं
उर्वशी के इस पोस्ट पर अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा लाइक और ढेरों कमेंट मिल चुके हैं। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यह आपकी मां है या बहन?, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि “कोई इंसान इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है”। बहुत से लोग उन्हे “मदर्स डे” पर कमेंट में बधाई भी दे रहे है।