24.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Tarak Mehta की सोनू ने शेयर किया वीडियो, इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल, लोग बोले-

टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 13 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसमें कुछ ऐसे एक्टर हैं जिन्हें लोगों ने बच्चे से बड़ा होते देखा है। चाइल्ड एक्टर रहे शो के अब ये सितारे जवान होने के बाद भी लोगों के दिल के करीब है। शो का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी पुरानी सोनू को सोशल मीडिया पर लोगों का काफी प्यार मिलता है। निधि भानुशाली का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

इस वीडियो में नजर आ रही निधि एक अंधेरी जगह में बोल्ड टॉप पहन कर बैठी है। वह अपने फैंस को एक गाना सुना रही है। वह बिना गिटार या किसी म्यूजिक सोंग्स ‘तू बोले…….’ गा रही है। काफी प्यारी आवाज लग रही है। लोग निधि को सिंगर बनने का सलाह दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह आवाज उन्हें मदहोश कर रहे हैं।

निधि की तस्वीरे एवं वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस खूब एक्टिव भी रहती हैं। फैंस को अपनी एडवेंचर लाइफ की तस्वीरें भी दिखाते रहती हैं। अब निधि का यह ताजा वीडियो वायरल हो रहा है। उनके अंदाज लोग खूब पसंद करते हैं।

देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: सुबह में दौड़, दिन में मजदूरी और रातों में पढ़ाई, इतनी मेहनत के बाद हुआ BSF में सेलेक्शन, गांव में बजे ढोल

अपने अभिनय का करियर निधि ने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी। हाई एजुकेशन के लिए उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया। तब से यह भूमिका अदाकारा पलक सिधवानी निभा रही है निधि से पहले सोनू का किरदार झील मेहता निभा रही थी।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -