23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

IPL खिताब न जीत पाने के निराशा के बीच कोहली ने छोड़ी RCB की कप्तानी, नया कप्तान होगा भाग्यशाली

पिछले कई वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लोग काफी पसंद करते आए हैं।

वहीं कप्तानों की बात करें तो आइपीएल के सफल कप्तानों में रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है और अगर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बात हो तो उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नही जीता है। इन तमाम चीजों के बीच यह खबर आई है कि कोहली अब अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। आइये इस खबर को विस्तार पूर्वक जानते हैं।

कोहली का कप्तानी से ब्रेक

विराट कोहली ने एक बार फिर क्रिकेट के तमाम प्रशंसकों को अपने फैसले से चौका दिया है। दरअसल, भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। यूएई में शुरू हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के बाद वे आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे।

आईपीएल में नही जीत पाए है खिताब

अगर विराट कोहली के कप्तानी की बात करें तो कोहली अभी तक अपने टीम के कप्तान के रूप में असफल साबित हुए है। उनकी टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नही जीत पाई है।
आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने के कारण कोहली पर लगातार सवाल उठते आए हैं। आईपीएल में एक कप्तान के रूप में कोहली विफल ही रहे हैं। उनका कप्तानी रिकॉर्ड बहुत ही गंदा है।

लंबे वक्त से कप्तान के रूप में कोहली

कोहली एक लंबे वक्त से बैंगलोर के कप्तान हैं। कप्तानी की बात करें तो विराट साल 2013 से ही आरसीबी के कप्तान हैं। पर वो अपनी टीम को अभी तक फाइनल मैच नहीं जीता पाए हैं। विराट ने आईपीएल में अब तक 132 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से 60 में आरसीबी को जीत मिली वहीं 65 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उनके टीम इंडिया के कप्तानी की बात करें तो विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है।

ट्विटर पर किया घोषणा

विराट कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें भारतीय कप्तान ने आरसीबी के लिए अपनी कप्तानी छोड़ने की बात कही है। एक बार फिर विराट का अचानक आरसीबी के लिए कप्तानी को छोड़ना कही उनके वर्क लोड को कम करने का एक जरिया तो नही है। क्योंकि भारतीय टीम के लिए अपने कप्तानी की छोड़ने के बाद उन्होंने वर्क लोड को प्रमुख कारण बताया था।

विराट कोहली भले ही एक सफल खिलाड़ी है पर एक कप्तान की भूमिका में उनपर एक प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -