शिक्षक छात्र के जीवन में वह व्यक्ति होता है, जो उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ बहुत सी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता है।
एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। वह उनके जीवन में विकास की प्रारम्भिक अवस्था से हमारे परिपक्व होने तक बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर आज हम आपको शिक्षक छात्र के बीच घटित एक घटना के बारे में बताएंगे जो इस रिश्ते को शर्मसार करती है। आइये जानते है इस घटना के बारे में।
शिक्षक-छात्र के डांस का वीडियो वायरल
दरअसल, शिक्षक दिवस के मौके पर चल रहे है एक कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र जमकर ठुमके लगा रहे हैं। शिक्षक जिस गाने पर लौंडा नाच कर रहे हैं वह अश्लील के साथ-साथ अभद्र भी है। सभी बच्चे शिक्षक के साथ इस नाच में उनके साथ है। एक शिक्षक छात्र के रिश्तों का परवाह किए बिना यह शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ नाच करने में मग्न हैं।

बायोलॉजी के शिक्षक है जुबेर खान
जिस शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है उनका नाम जुबेर खान है। वह गया शहर में बायोलॉजी शिक्षण संस्थान चलाते हैं। इस लौंडा नाच का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहला मौका नही है जब ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ हो। बीते साल भी छात्राओं को नचाते हुए ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: कुदरत का अद्भुत करिश्मा: पढ़िए क्या हुआ जब भैंस ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म
लोग कर रहे है शिक्षक की आलोचना
यह वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। जुबेर खान का यह वीडियो शिक्षक और छात्र के बीच के रिश्तों को तार-तार करता है। सोशल मीडिया पर काफी लोग इस शिक्षक पर कारवाई की मांग भी कर रहे हैं।
एक शिक्षक और छात्र के बीच का रिश्ता भगवान से भी बड़ा होता है। पर जुबेर खान द्वारा इस तरह के कार्य करना अत्यंत ही शर्मनाक है।