अकसर हम अपने पुराने सामानों का उतना ख्याल नही रखते जितना की हम नई चीजों का करते है। नई चीजें हमें अक्सर आकर्षित करती है। हम उनकी तरफ खिंचे चले जाते है। धीरे-धीरे जैसे ही वो वस्तु पुराना होता चला जाता है हमारा मोह उससे उतना ही कम होते चला जाता है। पर ऐसा तमिलनाडु के रहने वाले आर मणिवन्नन ने ऊटी में वेस्ट पड़ी टॉयलेट बिल्डिंग के इमारत को आर्ट गैलरी में तब्दील कर दिया है।


IAS सुप्रिया साहू ने इस गैलरी की तस्वीर शेयर की।
दरअसल इस गैलरी का नाम The Gallery OneTwo है। आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने इस गैलरी का वीडियो शेयर किया। लोगों ने इस कार्य को खूब सराहा है। इसमें लाइब्रेरी भी जिसमें लोग पढ़ने आते है और वो भी मुफ्त में।
An unused toilet building in Ooty has been converted into an Art exhibition centre called ‘The Gallery OneTwo’. The local Municipality has constructed a new toilet in the vicinity & allowed the unused building for the Gallery. This can be easily replicated by all Local bodies. pic.twitter.com/TFZjk0yF2v
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) December 22, 2020
टॉयलेट के जगह आर्ट गैलरी लोगों के लिए अत्यंत ही खूबसूरत साबित हो रहा है।
लोग इस गैलरी को खूब पसंद कर रहे है। लोग कहते है की पुरानी चीजों का सही उपयोग कुछ इस तरह करना चाहिए। इसमे कला के महत्व को भी दर्शाया गया है।अगर पुरानी चीजों का सही उपयोग अच्छे क्षेत्र में किया जाए तो यह हमारे समाज के लिए अत्यंत ही हितकारी साबित होगा। हमें अपने समाज मे भी ऐसी चीजें करनी चाहिए जिससे हमारे समाज का भला हो सके।