23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

जब SP बेटे ने ASI माँ को किया सैल्यूट तो माँ की आंखों में आये खुशी के आँसू, तसवीरें वायरल

हर मां चाहती है कि उसका बेटा सफल और एक अच्‍छा इंसान बने। बच्चे के जन्म से ही एक माँ की चाहत होती है कि उसका बच्चा बुलंदियों के शिखर तक पहुँचे।

बचपन से ही एक माँ अपने बेटे को अच्‍छी-अच्छी बातें सिखाती रहती हैं। वही बेटा जब सफल हो जाता है तो माँ के खुशी का ठिकाना नही रहता। आज हम आपको एक ऐसी ही माँ के बारे में बताएंगे जो खुद ASI थी पर उनके बेटे ने SP बनकर अपनी माँ का मान बढ़ाया और उन्हें सैल्यूट भी किया।

SP बेटे ने माँ को किया सैल्यूट

यह घटना अहमदाबाद की है जहाँ गुजरात पुलिस में तैनात एक ASI माँ को उनके SP बेटे द्वारा सैल्यूट किया गया। इस पल को देखकर लोग माँ की खूब तारीफ कर रहे हैं। अपने बेटे द्वारा सैल्यूट पाकर माँ के खुशी का ठिकाना नही था। वह अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही थी। एक माँ के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती थी।

लोगों ने माँ की तारीफ की

इस घटना के समय जो भी लोग वहाँ उपस्थित थे उन्होंने उस माँ की खूब तारीफ की। अब माँ के सम्मान में किए इस कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं वह माँ-बेटे की खूब तारीफ कर रहे हैं। ऑफिसर बेटे ने अपने सफलता का श्रेय अपनी माँ को दिया।

यह भी पढ़ें: ‘रत्ती भर’ मुहावरा का इस्तेमाल तो आप भी करते होंगे, लेकिन आज जानिए क्या होता है ‘रत्ती’…

कैमरे में कैद हुए यह पल

इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया गया। इसे सोशल मीडिया पर सर्वप्रथम गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के चैयरमैन दिनेश डासा के द्वारा शेयर किया गया। उन्होंने अपने पोस्ट में माँ की तारीफ की है। उन्होंने उस माँ के बारे में लिखा है कि उनके लिए इससे संतोषजनक बात क्या हो सकती है की उनका बेटा उनके सामने एक ऑफिसर बनकर खड़ा हो।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिन्हें भी इस तस्वीर के बारे में पता चल रहा हैं वह इसकी तारीफ कर रहे हैं। मातृत्व का यह अनूठा मिशाल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आप भी इस तस्वीर को देख सकते हैं। आप भी इस तस्वीर को देखकर भावुक हो जाएंगे। आशा है मातृत्व पर यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -