भारत में सांप (Snake) को देवता के रूप में पूजा जाता है। भगवान शिव (Shiv) भी अपने गले में सांप को धारण करते हैं। भारत में तो सांप का आशीर्वाद पाने के लिए लोग हर साल नाग पंचमी (Nag-Panchmi) के दिन सांपों की पूजा भी करते हैं और दूध चढ़ाते हैं।
सांपों से डर लगना भी लाजिमी है, क्योंकि अगर किसी जहरीले सांप ने किसी को काट लिया, तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता है। अगर सांप कहीं भी दिख जाता है तो वहां भगदड़ मच जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।दरअसल, यूपी (UP) के एक जिले में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की खोलने पर दुनिया का सबसे जहरीला सांप कोबरा निकला।
चेकिंग के दौरान सांप निकला
यूपी (UP) के बस्ती जिले के डुमरियागंज गंज मार्ग पर उस वक्त भगदड़ मच गई जब पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) के दौरान बाइक की डिक्की खोलने पर दुनिया का सबसे जहरीला सांप कोबरा देखा गया। पुलिस ने जैसे ही बाइक की डिक्की चेकिंग के लिए खोली तो डिक्की में फन फैलाए कोबरा (Cobra) को देखकर लोग डर गए।
लोगों की भीड़ जमा
इस नजारा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग बड़े ही आश्चर्य से इस नजारा को देख रहे थे। किसी को यह विश्वास नही हो रहा था कि वाहन चेकिंग के दौरान जहरीला सांप (Cobra) भी निकल सकता है। वहीं सांप डिक्की से निकल कर सड़क के बीचोबीच फन फैलाकर खड़ा हो गया और आने- जाने वालों का रास्ता रोक दिया। इस नजारा को देखने के लिए लोग भागे-भागे आए।
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: पढिये देश के सबसे युवा जज के बारे में, इतनी छोटी उम्र में करेंगे न्याय का फैसला
सोनहा पुलिस कर रही थी चेकिंग
यह वाहन चेकिंग बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के कुंवनो नदी के शिवघाट पुल पर सोनहा (Sonha) पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस प्रशासन (Police) भी इस नजारा को देखकर हैरान थी। सोनहा थाना के दरोगा भी इस बात को देखकर हैरान थे उन्हें यह आश्चर्य हो रहा था कि आखिर डिक्की से कोबरा कैसे निकल सकता है।
लोगों ने बनाया वीडियो
इस कोबरा सांप (Cobra Snake) को देखकर लोग वीडियो भी बनाने लगे। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि जिसके बाइक (Bike) से यह सांप मिला है वह एक सपेरा है। एक गांव से वह सांप पकड़ के जंगल में छोड़ने जा रहा था पर वाहन चेकिंग के दौरान उसे भी अपना वाहन चेक करवाना पड़ा। जिसके बाद पकड़ा हुआ कोबरा रोड पर आ गया।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।