खेत में हल चलाते हुए आभूषणों से भरे मटका मिलने की एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। आइये जानते हैं पूरी ख़बर….
यह कहानी मध्य प्रदेश के रायपुर के भटगांव की है। गांव के एक किसान सुखदेव के खेत में कुछ ऐसा निकला जिसे देख कर उनके होश उड़ गए। सुखदेव जब अपने खेत में हल चला रहे थे तब उनका हल किसी चीज से टकराया। हल टकराते ही उन्हें लगा कि जमीन के अंदर कुछ है। उन्होंने उस ज़गह की खुदाई करवायी।
खुदाई करवाने पर उन्हें एक मटका मिला। मटका देखकर उनके होश उड़ गए। एक तरफ तो उन्होंने सोचा कि उसके खेत में यह मटका कहां से आया वहीं दूसरी तरफ वो मन-ही-मन मटके मिलने से ख़ुश भी हो रहे थे। उन्हें लग रहा था जैसे कि उनके हाथ खजाना लग गया हो। मटके को खोलते ही चमचमाते हुए अद्भुत आभूषण एवं भगवान की कुछ मूर्तियां मिली। इसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई। यह सब देख कर सुखदेव और उसके परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना न रहा।
मटके मिलने की ख़बर पूरे गांव में फैल गई। जब यह बात पुलिस को पता चली तब पुलिस ने सुखदेव के खेत एवं मटके को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मटके को राजनीतिक संपत्ति के रूप में जप्त करना चाहती थी। पुलिस जौहरी को बुलाती है ताकि यह जांच हो सके कि यह आभूषण सोने के हैं या नकली है। जौहरी सारे आभूषण की जांच करता है।
जौहरी ने जांच करने के बाद बताया कि इस मटके में मिलने वाले मूर्तियां एवं आभूषण सभी नकली है। इस बात को सुनते ही सभी के होश उड़ गए। पुलिस का कहना है कि किसी जलनशील पड़ोसी ने सुखदेव की ज़मीन जब्त करवाने के लिए ये चाल चली थी।
यह भी पढ़ें: भिखारी की तरह थी वेशभूषा, DSP साहब पास गए तो निकला उन्हीं के बैच का अफसर
वैसे जब सुखदेव को पता चला कि यह सब नकली है तब वह उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया। वो सोच रहे हैं कि काश यह सब असली होता।