29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

15 मिनट के रोल से बन चुके हैं सीरीज के रियल हीरो, जानिए कौन हैं ‘द फैमिली मैन 2’ के ‘चेल्लम सर’

काफी लंबे समय के इंतजार के बाद ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। इसे देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक थे। ‘द फैमिली मैन’ के नए सीजन को क्रिटिक्स और ऑडियंस से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। इसमें कार्य कर रहे मनोज बाजपेयी और समांथा अक्किनेनी जैसे कलाकारों को जनता ने बेहद पसंद किया है।

‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 में एक बहुत ही इंटरेस्टिंग पात्र को दिखाया गया है। इस पात्र का नाम है, चेल्लम सर। दरअसल सीजन 2 में श्रीकांत को एक नया मिशन चेन्नई ले जाता है। श्रीकांत नए प्रदेश में जाने के बाद जब भी किसी मुसीबत में पड़ते थे, तब वह सिर्फ चेल्लम सर का ही नंबर डायल करते थे। हर बार चेल्लम सर बैग में से एक मोबाइल फोन निकालते हैं, और आये हुए कॉल को काट देते हैं। और आये हुए कॉल के नंबर पर बैग में से दूसरा मोबाइल फोन निकालकर उस से डायल करते हैं। चेल्लम सर का जनता में भी काफी तगड़ा क्रेज है। सीजन 2 में चेल्लम सर का किरदार मात्र 15 मिनट का है, फिर भी जनता इन पर एक से बढ़कर एक मीम बना रहें हैं। उन्हीं मीम में से कुछ मीम आप भी पढ़ लीजिए।

बच्चे गूगल करते है और लीजेंड चेल्लम करते हैं। इकलौता इंसान जो कोरोना वायरस का सीक्रेट जानता है। भगवान को पता है कि गूगल बिना इंटरनेट कोई काम नहीं करता है इसीलिए उन्होंने चेल्लन सर को बनाया। चेल्लम सर का बेटा भविष्य में कहेगा, ऐसी कोई इंफॉर्मेशन, नहीं जो बाबूजी के पास नहीं हो विकिपीडिया और गूगल चेल्लम सर से कहेंगे, जब से तू मिला है, अपना तो आतंक ही खत्म हो गया है यार।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने IAS प्रतियोगियों के लिए शुरू की नई पहल ‘संभवम’, जानिये कैसे मिलेगा आपको फायदा

कालीन भईया वाला मीम भी किसी ने चेल्लम सर पर बना दिया कि हम करते हैं, प्रबंध आप चिंता मत कीजिए। मनोज बाजपेयी का ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ वाला मीम एक यूजर ने लगा दिया। चेल्लम सर के हर बार स्क्रीन पर आने के बाद,अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है कहते हैं। चेल्लम सर ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 आने से पहले चेल्लम सर की स्पिन ऑफ सीरीज लाने की डिमांड भी ख़ूब उठ रही है। जिन चेल्लम सर के पीछे जनता इतना बवाल मचा रही है आखिर वह है कौन? यह सवाल आना लाजमी है।

‘द फैमिली मैन’ के वजह से लोकप्रिय हो रहे चेल्लम सर का असली नाम उदयभानू महेश्वरन है। उन्हें लोग उदय महेश के नाम से पुकारते हैं। यह एक तमिल एक्टर हैं। यह एक्टिंग करने के अलावा अपने करियर में 2 फिल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं। इनके द्वारा पहली डायरेक्ट की गई फिल्म 2006 में आई ‘नलाई’ और दूसरी ‘गैंगस्टार ड्रामा’ थी। इस दोनों में जनता द्वारा ठीक-ठाक रिव्यु मिला और कमाई भी औसत ही रही।

यह भी पढ़ें: बारात में मछली के पसंदीदा पीस खाने को लेकर बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

उन्होंने अगली फिल्म 2008 में ‘चक्र वियुगम’ बनाई जिसमें श्री अष्टविनायक सिजे विजन ने इसे प्रोड्यूस किया। ‘चक्र वियुगम’ रिलीज होने के बाद इसका भी हाल पहली फिल्म जैसा ही रहा। इस फिल्म को एवरेज रिव्यूज ही मिले। लगातार 2 फिल्म को एवरेज रिव्यूज मिलने के बाद उन्होंने ने डायरेक्शन से दूरी बना लिया। उसके बाद उन्होंने सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस रखा।

20 फिल्मों में उन्होंने बतौर एक्टर अपना करियर बनाया। ‘द फैमिली मैन’ उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट नहीं है। 2013 में आई ‘मद्रास कैफ’ सुजीत सरकार की फिल्म जिसका हिस्सा वह भी थे। 2020 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार ‘सीरियस मेन’ सुधीर मिश्रा के निर्देश में बनी थी जिसका हिस्सा भी वह रह चुके हैं।

चेल्लम सर ‘थलाईवा’ 2016 में आई रजनीकांत की फिल्म, ‘कबाली’ कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म के कास्ट का हिस्सा थे। ‘मूदार कुडम’ के रिलीजिंग के बाद उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी सीरीज में भी काम किया। द फैमिली मैन के बाद उदय एक तमिल थ्रिलर में भी दिखाई देंगे जिसका टाइटल वनांगमुदी बताया जा रहा है। यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -