29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

कभी आपने सोचा है कि बिजली के तार से पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता और चमगादड़ को क्यों लग जाता है?

कभी आप लोगों ने सोचा है कि हम अगर बिजली के खुले तारों (Electric Wire) को हाथ लगा दे तो हमें एक जोरदार झटका लगता है और हम पूरी तरह से घायल हो जाते हैं लेकिन अगर एक चिड़िया या कोई पक्षी बिजली के तारों पर बैठा हो तो उसे करंट नहीं लगता है।

हम रोजाना देखते हैं कि चिड़िया (Birds) आसानी से बिजली के तार पर बैठी रहती है और उसे कुछ नही होता है। यह चीज हमेशा आपके भी दिमाग में आती होगी। आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे कि इसके पीछे का कारण क्या है की पक्षियों को करंट क्यों नही लगता।

सर्किट को पूरा करना आवश्यक

आपको बता दें कि बिजली के चालक के अंदर बहुत से इलेक्ट्रोन्स (Electrons) होते हैं जो कि एक जगह से दूसरी जगह पर गति करते हैं। जब भी ये इलेक्ट्रोन्स एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो इससे बिजली का प्रवाह होता है। बिजली के तार कॉपर (Copper) के बने होते हैं और ये बिजली का सबसे अच्छा चालक होता है। इलेक्ट्रान हमेशा आगे की ओर बढ़ते रहते हैं और इलेक्ट्रॉन्स को फ्लो करने के लिए एक सर्किट का पूरा होना जरूरी है और अगर सर्किट पूरा नहीं होता है तो करंट नहीं लगता है।

पक्षियों का संपर्क न होना

जब इन तार पर चिड़िया बैठती है तो उसका संपर्क उस तार के अलावा किसी और वस्तु से नहीं होता है जिस कारण इलेक्ट्रॉन अपना सर्किट पूरा नहीं कर पाते और वह बिना रुकावट के आगे बढ़ जाते है और चिड़िया को करंट नहीं लगता है। यानी कि जबतक सर्किट पूरा नही होगा करंट नही लग सकता।

अर्थिंग की भूमिका अहम

यह आपको जानना चाहिए कि करंट के लगने में अर्थिंग की भूमिका होती है। इंसान को भी करंट तभी लगता है जब वह अर्थिंग के भी संपर्क में आता है। अर्थिंग के संपर्क में आते है सर्किट पूरा होता है जिससे करंट लगने की संभावना पूरी तरह बन जाती है। पक्षियां जब बैठती हैं तो वह अर्थिंग के संपर्क में नही आती है जिससे उन्हें करंट नही लगता है।

चमगादड़ के बैठने का तरीका

अगर बात करें चमगादड़ (Bat) के बैठने के तरीके की तो चमगादड़ का बैठना अलग होता है। चमगादड़ जब बिजली के तारों पर बैठते हैं तो वह उल्टा बैठते है। उनके दो बड़े-बड़े पंख भी होते हैं जो कभी-कभी बिजली के सर्किट को पूरा कर देते हैं। यह पंख अर्थिंग से जो टकराते हैं और उन्हें करंट लग जाता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि पक्षियों में चमगादड़ के बैठने के तरीका के कारण उसे करंट लग जाता है।

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन में खाने-पीने के लिए नही देने होंगे पैसे, रेलवे करेगा डिजिटल माध्यम की शुरुआत

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -