हमारे मन में बहुत से ऐसे सवाल आते हैं जिसका जवाब हमे पता नहीं होता है और दूसरे से पूछने पर भी हम जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं। एक ऐसा ही सवाल यह है कि तीन पिन वाले इलेक्ट्रॉनिक प्लग (Electronic Plug) में पिन पर कट क्यों किया हुआ रहता है? आइए जानते हैं इसके बारे में।
जंग से बचाव के लिए
रोजमर्रा के जीवन में छोटी-छोटी चीजों के लिए 2 पिन वाले प्लग का इस्तेमाल एवं बड़ी चीजों के लिए 3 पिन वाले प्लग का इस्तेमाल किया जाता है। प्लग को गौर से देखने पर हम पाते है कि उसके प्लग के पिन पर कट लगा हुआ होता है। 3 पिन वाला प्लग दो तरह का होता है, एक जिसका पिन एल्युमिनियम का होता है एवं दूसरा जिसका पिन पीतल का होता है। पीतल वाले पिन पर निकेल की पॉलिश की गई रहती है क्योंकि इस पर जंग लगने एवं खराब होने का खतरा अधिक रहता है।

बिजली का अच्छा सुचालक होता है यह कट
इस पिन पर कट लगाया जाता है जिससे यह देखने में स्टील की तरह दिखता है। पीतल के कट मार्क वाला पिन बिजली का अच्छा सुचालक होता है। इसमें बिजली आसानी से फ्लो होता है लेकिन एक लिमिट सेट किया रहता है जिससे अधिक प्रवाहित होने पर यह गर्म हो जाता है एवं गर्म होने के बाद यह फैल सकता है और प्लग करेंट सॉकेट में चिपक जाता है जिससे इसका कवर भी डैमेज (Damage) हो जाता है। इसीलिए इसके आकार में भी परिवर्तन किया जाता है।

यह भी पढ़ें: अगर आपके भी घर और किचन का स्विच बोर्ड हो गया है गंदा तो, इन आसान तरीकों से करें बोर्ड की सफाई
कट निशान वाला ही प्लग खरीदें
इस कट से यह दो भागों में बट जाता है जिससे डैमेज होने और जलने का खतरा कम रहता है इसीलिए जब भी आप प्लग लेने जाए तो यह कट का निशान अवश्य देख लें एवं कट किया हुआ प्लग ही खरीदें। यह आपके सुरक्षा की दृष्टि से भी सही साबित होगा। यह जानकारी आप दूसरों को भी बताएं ताकि लोग भी इससे जागरूक हो सकें।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।