फैशन की इस दुनिया में हर कोई तरह- तरह के डिजाइन वाली जींस पहनते हैं, लेकिन पॉकेट पर ऊपर दी गई छोटी- सी जेब पर छोटे- छोटे बटन क्यों लगे होते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में-
बात 1829 की है जब लिवाइस स्ट्रॉस कंपनी नहीं थी और उस दौर में लोकल खदानों के कर्मचारी स्टाइलिश जींस पहनते थे। उस समय मजदूरों की यह शिकायत थी कि अधिक मेहनत करने की वजह से पैंट की जेब फट जाती है। ऐसे में इस समस्या का हल हो सके इसके लिए टेलर जेकब डेविस ने पैंट के पॉकेट के साइड में मेटल के छोटे- छोटे पुर्जे लगा दिए। इन बटंस को रिवेट्स कहा जाता है। रिवेट्स को लगाने से जीन्स की मजबूती बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: गीले कपड़े से पता लगाएं कि सिलिंडर में कितनी गैस बची है, जानें ये आसान तरीका
ऐसे शुरू किया गया जीन्स के पॉकेट पर बटन लगाने की प्रक्रिया
दरसल, टेलर जेकब इसे अपने नाम से पेटेंट करवाना चाहते थे। पैसे की कमी से उन्होंने 1872 में लिवाइस कम्पनी इस समस्या के साथ ही अपनी खोज के बारे में बताया। यही कारण है कि बाद में कॉपर के बटन लगाए गए लिवाईस कम्पनी ने टेलर जेकब को कम्पनी का प्रोडक्शन मैनेजर बना दिया।

जींस मे छोटी पैकेट की क्या है वजह
जींस में दिए गए छोटी पैकेट में अलग- अलग चीजें रखने में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तविकता में पुराने जमाने में इसका इस्तेमाल पॉकेट वाच रखने के लिए बनाया गया था। पॉकेट वाच सही तरीके से फिट हो जाए इसलिए इसे छोटा बनाया गया था।