कपिल शर्मा कॉमेडी शो लोगों के बीच काफी फेमस है। कपिल अपनी टीम के साथ दर्शकों को खूब हंसाते है। शो का हर कैरक्टर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। कई ऐसे किरदार भी है जो शो वाले नाम से ही जाने जाते है। इनमें से एक है ‘खजूर’। खजूर का किरदार निभाने वाला बच्चा कार्तिकेय राज मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रहा है। कार्तिकेय भले ही आज काफी फेमस है लेकिन एक वक्त था जब उसके परिवार की हालत बेहद खराब थी।

बिहार के पटना के रहने वाले कार्तिकय राज चंदन प्रभाकर के बेटे का कैरेक्टर प्ले करते है। उन्होंने शो में एक चाय बेचने वाले के बेटे का रोल प्ले किया है और स्कूली ड्रेस में नजर आते है। कपिल के शो में कार्तिकेय नीला शर्ट, खाकी पैंट और गले में टाई पहनकर अपना रोल प्ले करते है। वहीं, शो में आने वाले सेलिब्रिटी कार्तिक के अंदाज की खूब तारीफ़ करते है।

कार्तिकेय को कपिल शर्मा शो में खजूर के रोल ने लोकप्रिय बना दिया। खजूर के इस रोल में उन्होंने लोगों को खूब लोट-पोट किया। साल 2013 में एक टीवी चैनल की टीम ‘बेस्ट ड्रामेबाज’ कार्यक्रम के लिए कॉमेडी करने वाले बच्चों की तलाश में पटना आई थी। टीम कार्तिकेय का चयन कर कोलकाता ले गई। वहां कपिल शर्मा को कार्तिकेय की कॉमेडी पसंद आई और उन्होंने उसे अपने प्रोग्राम में मौका दिया।

पटना के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले हैं कार्तिकेय। वो बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कार्तिकेय की मां कपड़े सिलतीं हैं जबकि पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं।
कभी इनलोगों के पास खाने के पैसे नही थे पर अपने मेहनत के दम पर आज खजूर को सभी जानते है। खजूर आज कॉमेडी के क्षेत्र में अपना पैर जमा रहे बच्चों के लिए एक आदर्श के रूप में उभरे है।