अपने जीवन की जिम्मेदारी लेना आपको शक्ति, सफलता व मानसिक बल देता है। स्वाभिमान को भी बढ़ाता है और आपको बहुत खुशियां भी देता है। अगर आप अपनी परिस्थितियों और हालात के मारे हैं, तो बस आप अपने जीवन की जिम्मेदारी लेकर देखें। अपनी किस्मत को कोसने के बजाय जब आप गाड़ी का स्टेयरिंग खुद संभालेंगे तो गाड़ी आपकी मन चाही दिशा में जाएगी। आज की कहानी एक ऐसी ही जिम्मेदार महिला की है। तो आइए मिलते हैं IAS पुष्पलता से। पुष्पलता ने IAS की परीक्षा को उन स्थितियों में उत्तीर्ण किया जब उनके पास कई अहम जिम्मेदारियाँ थी।
कौन है IAS पुष्पलता ?
पुष्पलता 2018 की UPSC परीक्षा में 80वी रैंक हासिल कर उत्तीर्ण होने वाली एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने अपने 2 साल के बेटे की देखभाल करते हुए इस परीक्षा की तैयारी किया और सफल हुईं।

पुष्पलता ने बैंक की नौकरी छोड़ी।
पुष्पा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में असिस्टेंट मैनेजर थीं। जॉब के दौरान उन्होंने महसूस किया कि वे समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं। बस यही सोचकर पुष्पलता ने साल 2015 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया।इसके बाद वह सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गईं।

अपने बेटे का किया देखभाल।
पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें अपने 2 साल के बेटे की देखभाल भी करनी होती थी जो कि बेहद मुश्किल था।इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानीं।वे डटी रहीं,और अपने बेटे की परवरिश बहुत अच्छे से की।

असफलता का स्वाद भी चखना पड़ा।
पुष्पलता ने साल 2017 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।वो महज 7 नंबर से चूक गई थीं। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानीं। वे पढ़ाई करती रहीं।

अंततः UPSC में सफलता मिली।
लंबे समय से तैयारी करने के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर पुष्पलता के परिवार ने उम्मीद तोड़ दी थी, लेकिन पुष्पलता ने हिम्मत नहीं हारी। इसका नतीजा ये हुआ कि साल 2018 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने इस परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल की। हमें इनकी सफलता पर गर्व है।