23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

टूटा सपना, टीम इंडिया का WTC ट्रॉफी पर कब्जा जमाना हुआ मुश्किल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच चल रहा है। इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने इस महामुकाबले के लिए तैयारी कर ली थी। यह मैच टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप के समान है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का इसे सबसे बड़ा मुकाबला कह सकते है। भारत को बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। साउथैम्पटन के मौसम की बात करें तो खेल के दौरान 2 दिन बारिश हो चुकी है। हालांकि आईसीसी ने बारिश से होने वाले खेल के नुकसान के लिए एक अतिरिक्त दिन का प्रावधान भी रखा है।

पाचवे दिन के खेल की स्थिति।

मैच के पांचवें दिन 10 विकेट गिरे जिसमें न्यूजीलैंड के 8 और भारत के 2 विकेट गिरे और 212 रन बने। पांचवें दिन के खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया का दूसरी पारी में स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन था। विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद थे। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 रन की लीड बना ली है। हालांकि, इस समय ड्राइविंग सीट पर न्यूजीलैंड है।

न्यूजीलैंड की पहली पारी में 32 रन की बढ़त।

न्यूजीलैंड की पहली पारी 99.2 ओवर में 249 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 और इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 49 रन बनाए। निचले क्रम में टिम साउदी और काइल जैमीसन ने भी अच्छा योगदान दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की पहली पारी में 92.1 ओवर में 217 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 64 पर 2 विकेट है। कोहली और पुजारा की जोड़ी जमी हुई है।

ICC ने रखा है रिजर्व डे ।

आईसीसी ने इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा है। मैच के नतीजे के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे का इस्तेमाल करने का फैसला किया है ।इस कारण आज 23 जून को भी खेल होगा।

तुलना में न्यूजीलैंड आगे।

अगर आईसीसी टूर्नमेंट्स की बात करें तो न्यूजीलैंड टीम आगे नजर आती है। न्यूजीलैंड ने भारत को बीते पांच मुकाबलों में हराया है। उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले गए दोनों मैचों में भारत को हराया। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड टीम को जीत मिली थी। भारत ने न्यूजीलैंड को 2003 के वर्ल्ड कप में हराया था।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -