Home Trending News कोरियाई महिला को भी पसंद आया हिंदी भाषा, बेटे को सीखा रही...

कोरियाई महिला को भी पसंद आया हिंदी भाषा, बेटे को सीखा रही है पकौड़ा बोलना, वीडियो वायरल

0

नई-नई भाषा को सीखना हर किसी के लिए काफ़ी मज़ेदार होता है। लेकिन बात जब बच्चों के हिंदी बोलने सीखने की हो तो बच्चों की क्यूटनेस लोगों को बहुत पसंद आती है। अभी वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कोरियाई महिला अपने बेटे को हिंदी बोलना सिखा रही है।

मां बेटे को सीखा रही है पकोड़ा बोलना

इस क्लिप (Clip) में देखा जा रहा है कि टेबल पर पकोड़े से भरी एक प्लेट रखी हुई है एवं वहां एक बच्चा बैठा हुआ है जो अपने हाथ में पकोड़े लिए हुआ है। मां जब अपने बच्चे से पूछती है कि यह क्या है? तब वह बच्चा इसका जवाब कोरियन में देता है जिसे हम समझ नहीं पा रहे हैं। फिर मां उसे हिंदी में उसका नाम पकोड़ा बताती है। मां के बोलने के बाद बच्चा पकोड़ा बोलने लगता है।

Internet

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

मां और बेटे का पकोड़ा बोलने का तरीक़ा इतना क्यूट है कि लोग इस क्लिप को बार-बार देख रहे हैं। यह वायरल (Viral) वीडियो सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर 5 जुलाई को @premkimforever नाम के अकाउंट से शेयर (Share) किया गया था।

Internet

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: बिना कोचिंग के एक छोटे गांव से निकलकर UPSC टॉपर बनी ममता यादव, इनकी कहानी लोगों के लिए प्रेरणा

लोग “क्यूट” कर रहे है कमेंट

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा गया है कि “कोरियाई पत्नी बेटे को हिंदी सिखाते हुए”। इस वीडियो को अब तक 3 लाख 64 हज़ार से भी अधिक व्यूज़ (Views) एवं 20 हज़ार से अधिक लाइक (Like) मिल चुकी है। इस वीडियो पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। भारी संख्या में लोग इस वीडियो पर क्यूट (Cute) कमेंट भी कर रहे है।

Internet

अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

NO COMMENTS

Exit mobile version