Home प्रेरणा जन्म से ही हाथ नहीं है और सुनने में भी है दिक्कत,...

जन्म से ही हाथ नहीं है और सुनने में भी है दिक्कत, पैर से ही बनाते हैं सुन्दर पेंटिंग्स, लाखों लोगों के लिए बन चुके हैं प्रेरणा

0

कहा गया है कि ईश्वर किसी इंसान में कुछ कमी देते है तो उनमें कुछ शक्ति भी देते है जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें हाथ या पैर नहीं है लेकिन वह अपने इस कमज़ोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते है। एक ऐसा ही नाम गौकरण पाटिल (Gokaran Patil) है। गौकरण पाटिल का जन्म ही बिना हाथ के साथ हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी इस कमज़ोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने हाथ न होते हुए भी अपने सपनों को पूरा किया एवं लाखों लोगो के लिए प्रेरणा बन कर उभरे है। आईए जाने गौकरण पाटिल के बारे में।

गौकरण पाटिल का परिचय

गौकरण पाटिल का जन्म छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हुआ है। वह बिना हाथ के ही जन्में थे। गौकरण पाटिल सुनने में भी असक्षम है। अपने अंदर इतनी कमियां होने के बावजूद भी वह जिंदगी से हार नहीं माने, उन्होंने अपने जीवन के कमियों को रंग के सहारे पूरा किया।

आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ल ने किया वीडियो शेयर

युवाओं को प्रेरित करने वाली गौकरण पाटिल की कहानी आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ल (IAS Officer Priyanka Shukla) ने ट्वीटर (Twitter) के जरिए शेयर किया है। उन्होंने गौकरण पाटिल की पेंटिंग (Painting) करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “इस वीडियो में पेंटिंग कर रहे यह आर्टिस्ट छत्तीसगढ़ के रहने वाले गौकरण पाटिल श्रवणबाधित है एवं इनके पास दोनों हाथ भी नहीं है। फिर भी यह निरंतर परिश्रम से आगे बढ़ रहे है। श्री पाटिल उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन में छोटी-छोटी समस्याओं से हार मान लेते है। “कलाकार अपना रास्ता ख़ुद बनाता है।”

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ये वकील 43 वर्षों से कर रहे हैं संस्कृत में वकालत, कई बार तो जज भी हो जाते हैं कंफ्यूज

पेंटिंग ख़रीदने के लिए करें संपर्क

आईएएस ऑफिसर प्रियंका शुक्ल ने पाटिल की कुछ और सुंदर पेंटिंग शेयर किया है एवं पेंटिंग को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए डिटेल्स (Details) भी साझा किया है। उन्होंने लिखा है “आप में से यदि कोई भी इनकी अनुपम कलाकृति खरीदने में रुचि रखता हो तो कृपया इस email ID/ इन नंबरों पर संपर्क करें।” kopalvani@gmail.com 8109015474, 9926905800

NO COMMENTS

Exit mobile version