32.1 C
New Delhi
Monday, May 20, 2024

ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश में बिगड़ा महिला का बैलेंस, देखें इस वीडियो में आगे क्या हुआ

इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियोस देखे जाते हैं जिसमें लोगों को जल्दी बाजी में ट्रेन की पटरी पार करते हुए और फिल्मी स्टाइल में ट्रेन के दरवाजे से लटक कर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं लेकिन कभी-कभी इसका अंजाम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो जाता है। इसके बावजूद भी लोग इस तरह की स्टंट करने से बाज नहीं आते है और अपनी जान जोखिम में डाल लेते है। हाल ही में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा रहा है कि एक महिला ट्रेन की छत पर बैठने के लिए किस प्रकार का जुगाड़ लगा रही है।

महिला कर रही है ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश

आपने अक्सर लोगों को रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में देखा होगा यह नजारा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी देखने को मिलता है। दरअसल, इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को बांग्लादेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला ट्रेन की छत पर चढ़ने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो हैरान कर देने वाली है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश में एक शख्स उल्टा खुद हो गया कोबरा का शिकार, देखें यह वायरल वीडियो

महिला की बैलेंस बिगड़ गई

इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे यह ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह खचाखच भरी हुई हैं. यात्री ट्रेन के अंदर ही नहीं बल्कि ट्रेन के छत पर भी बैठे हुए है और कुछ लोग तो ऊपर चढ़ने के जुगाड़ भी लगा रहे है। उसी भीड़ में एक महिला भी शामिल है जो ट्रेन की छत पर चढ़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है इसी बीच एक व्यक्ति महिला का हाथ पकड़ कर ऊपर की तरफ खींचने की कोशिश करता है लेकिन महिला का बैलेंस बिगड़ जाता है। इस दौरान वहां पर एक पुलिस वाला पहुंच जाता है फिर जो हुआ वह आप खुद ही इस वीडियो में देखकर समझ जाएंगे।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और 30 हजार लोगों ने लाइक भी किया है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -