27.9 C
New Delhi
Wednesday, May 8, 2024

तीन साल की बच्ची को याद है अपने पिछले जन्म की कहानी, वीडियो हुआ वायरल

जन्म मृत्यु सत्य है इसे टाला नहीं जा सकता लेकिन अगर कोई अपने पिछले जन्म के बारे में कुछ कहे तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है। जब कोई अपने पिछले जन्म के बारे में कुछ कहता है तो हम उसका मज़ाक उड़ा देते है। आज हम आपको 3 साल की एक बच्ची के बारे में बताएंगे जो अपने पुनर्जन्म का कहानी बताती है। आइए जानते हैं इस खबर के बारे में।

बच्ची के पुनर्जन्म की कहानी

जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है। मृत्यु होने के बाद व्यक्ति के शव को जला दिया जाता है लेकिन आत्मा के साथ क्या होता है। प्राण कहा जाता है। यह बात किसी को नहीं पता। बहुत से लोग अपनी बातों को भी बताते रहते है जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। पर आपको बता दें कि एक 3 साल की बच्ची अपने पुनर्जन्म की कहानी बताती है जो लोगों को हैरान कर देने वाली है।

Internet

वायरल बच्ची का यह वीडियो

बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। रेगिस्तान के एक छोटे से गांव में जन्मी यह 3 वर्ष की बच्ची अमेरिकी लहजे में इंग्लिश (English) बोलते हुए कैलिफोर्निया की एक योगा टीचर होने का दावा करती है। इस छोटी सी बच्ची का नाम कृषा (Krisha) है। कृषा बीकानेर (Bikaner) जिले के एक छोटे से गांव सिंथल में जन्मी है।

Internet

अमेरिकी इंग्लिश बोलती है कृषा

जब कृषा बोलने लगी तब घर वाले उसकी बात समझ नहीं पा रहे थे लेकिन जब उसे डॉक्टर (Doctor) के पास ले जाया गया तब वहां पता चला कि कृषा अमेरिकी लहजे में इंग्लिश बोलती है। कृषा ख़ुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया की योगा टीचर बताती है। और वह अपना नाम सीर्सा बताती है। मीडिया रिपोर्टर (Media Reporter) द्वारा पता चला है कि कृषा अपने बारे में बताती है कि वह कई तरह के जानवर पाली है। कृषा बंदर (Monkey) और टेडी बेयर (Teddy Bear) को विशेष महत्व देती है एवं उसके पास गाय (Cow) भी है।

Internet

परिवार वाले नही गए अमेरिका

कृषा के घर वालों का कहना है कि अमेरिका से उनका दूर-दूर तक कोई नाता-रिश्ता नहीं है और ना तो वह खुद कभी अमेरिका गए हैं और ना ही उनके परिवार में से कोई अमेरिका कभी गया है। विज्ञान (Science) के मुताबिक पुनर्जन्म जैसी कोई बात नहीं होती है लेकिन कृषा जिस तरह अमेरिकन में बात करती है और अपने पुनर्जन्म का दावा करती है तो यह बात कहीं ना कहीं सत्य है कि उसका यह पुनर्जन्म वाला बात सच है। कृषा के माता-पिता का कहना है कि अगर वह बड़ी हो कर अपना पुनर्जन्म का लोकेशन (Location) बताएंगी तो उसके घर वाले वहां उसे जाने में मदद करेंगे।

Internet

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग ने की 37वीं शादी, शादी में 28 बीवियां, 35 बच्चों के साथ 128 नाती-पोते भी हुए शामिल

इंग्लिश बोलने से हैरान घरवाले

कृषा की मम्मी कृषा के बारे में बताती है कि कृषा का जब जन्म हुआ था तब लॉकडाउन (Lockdown) लग गया था जिसके कारण वह कभी भी स्कूल (School) नहीं गई है और ना ही उसके घर में कोई इंग्लिश बोलता है। उसके घर के लोग मारवाड़ी (Marwadi) और हिंदी (Hindi) बोलते हैं। घर के लोग टीवी पर कार्यक्रम भी हिंदी में ही देखते हैं इसीलिए कृषा का इंग्लिश बोलना सभी के लिए आश्चर्यजनक था। कृष्णा के इंग्लिश बोलने से उसके परिवार के लोगो के साथ-साथ उसके पड़ोसी भी हैरान है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -