25.1 C
New Delhi
Thursday, May 2, 2024

उत्तराखंड में घूमने गया शख्स बंदर से डरकर गंगाजी में कूदा, NDRF की टीम खोजने में जुटी

उत्तराखंड के बंदरों ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। उत्तराखंड से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश आये हुए एक पर्यटक ने बंदरों के डर से गंगा नदी में छलांग लगा दिया। आइये ख़बर विस्तार से जानें…

लखनऊ के दुर्गेश गुप्ता अपने छः मित्रो के साथ घुमने के सिलसिले से ऋषिकेश आये हुए थे। जब वह सच्चा धाम घाट पर गंगा जी के दर्शन के बाद अपने दोस्तों के साथ फ़ोटोशूट करवा रहे थे, तभी उनकी जेब में रखें चश्में को लेने के लिए एक बंदर उनकी तरह लपका। बंदर के लपकने के डर के कारण दुर्गेश खुद को संभाल नहीं पाये और गंगा नदी में कूद पड़े।

यह भी पढ़ें: अज़ब-गज़ब: अज़गर ने निगला ज़िंदा बन्दर, निकालने में वन विभाग के छूटे पसीने

नदी में पानी अधिक होने के कारण दुर्गेश डूबने लगे। दुर्गेश को डूबते देख उनका एक दोस्त उन्हें बचाने के उद्देश्य से नदी में कूद पड़ा। पानी के तेज़ रफ़्तार में दोनों तेज़ी से बहनें लगे। घटना स्थल पर मौजूद जल पुलिस और NDRF की मदद से एक को बचा लिया गया तथा दूसरे व्यक्ति का पता अभी नहीं चल पाया है। दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

यही नहीं, इसके अलावा भी उराखण्ड में आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। प्रशासन को इसको लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए, जिससे कि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -