37.9 C
New Delhi
Monday, May 20, 2024

नीमच की ‘गुली गर्ल्स’ की 5 बच्चियों का ‘डांस दीवाने’ में हुआ सिलेक्शन, इनके संघर्ष की कहानी सुन नीतू सिंह हुई इमोशनल

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अगर व्यक्ति के अंदर अपने हुनर के बदौलत कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो वह अपने जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों का सामना कर सफलता पा कर ही दम लेता है। यह बात नीमच की झुग्गियों में रहने वाली पांच बेटियों ने साबित कर दिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर इनकी डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

टैलेंट के बदौलत हो रही है मशहूर

नीमच शहर की एकता कलोनी की झुग्गियों में रहने वाली इन पांच बेटियों ने अपने टैलेंट पर पूरे भारत को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है। इनका सिलेक्शन डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) रियलिटी शो में हुआ है। कई बार तो इन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता है और उन्हें पानी पी कर ही कई बार रहना पड़ता था। टैलेंट के बदौलत ये मुम्बई आये। एक्ट्रेस नीतू सिंह (Actress Neetu Singh) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी इनकी जम कर तारीफ की।

11 से 14 वर्ष के बीच है सभी लड़कियों की उम्र

कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी (Choreographer Marji Pestonji) ने लड़कियों को कहा की अब तुम्हारे हर सपने पूरे होंगे, यह मंच तुम्हारी शुरुआत है। आशा मईडा (Asha Maida), सोफिया अब्बासी (Sofia Abbasi), सपना निनामा (Sapna Ninama), रमिया भूरिया (Ramiya Bhuriya) और अंजली सारेल (Anjali Sareil) झुग्गी में रहती है एवं सभी पास के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है। इनकी उम्र 11 से 14 साल के बीच है।

कई बार दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता था

आशा मईडा 8वीं में पढ़ती है, सोफ़िया अब्बासी 11वीं में, अंजलि सारेल 7वीं में, रमिया भूरिया 8वीं में एवं सपना निनामा तीसरी कक्षा में पढ़ती है। सभी लड़कियों की मां लोगों के घर में बर्तन मांजने का काम करती हैं एवं पिता मेहनत मजदूरी कर घर चलाने का काम करते हैं। लड़कियों ने बताया कि कई बार उन्हें खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है और उन्हे पानी पी कर ही सोना पड़ता है।

दर्द बयां करते लड़कियो की आँखें नम हो गई

कई बार वे सभी रात को जाकर कृषि मंडी में दिन भर में जो अनाज बिखरे रहते हैं उन्हें समेट कर घर लाती है तब उनके घर खाना बनता है। अपनी दर्द बयां करते सभी की आंखें नम हो गई। उदय सारेल (Uday Sarel) उनके ट्रेनर (Trainer) है जो इनकी बात की पुष्टि करते है। उदय भी इस डांस रियलिटी शो (Reality Show) के हिस्सा रह चुके हैं।

सरकारी योजनाओं का नहीं उठा पा रहे हैं लाभ

उदय का कहना है कि उनके बस्ती में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं जो गरीबी रेखा के नीचे हैं फिर भी उनके पास गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड नहीं है इस कारण वह सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ नहीं उठा पा रहे।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: बच्ची ने चकाचक गाने पर किया जबर्दस्त डांस, लोग बोले- ये तो Aaradhya Bachchan है, देखें वीडियो

नोरा फतेही ने गली गर्ल का नाम दिया

बच्चियों के बीच इतनी अच्छी तालमेल देख नोरा फतेही हैरान रह गई और उन्होंने पूछा कि इतनी अच्छी तालमेल कैसे? तो लड़कियों ने बताया कि वह अपने डांस का प्रतिदिन प्रेक्टिस (Practice) किया करती हैं। उनके पास प्रैक्टिस करने के लिए स्पीकर नहीं है जिसके वजह से वह मोबाइल (Mobile) के साथ ही प्रैक्टिस करती है। उनकी बातें सुनकर नीतू सिंह की आंखें नम हो गई और उन्होंने उन लड़कियों को स्पीकर देने का वादा किया। उनका डांस देखने के बाद नोरा फतेही ने बच्चियों को गले लगाया और गली गर्ल्स (Gully Girl) नाम से पहचान दी।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -