32.1 C
New Delhi
Monday, May 20, 2024

जिंदगी भर मिलेगी 1,11,000 रुपये पेंशन, सिर्फ करना होगा एक बार निवेश, जानें कैसे करें अप्लाई?

आम जनता के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बहुत सी स्कीम चलाई जाती है जिसके बारे में सभी को पता नहीं होता। आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके तहत आपको 1,11000 रुपए तक का पेंसन मिल सकता है। इस पेंशन को पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की नौकरी करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। आइए जानते है केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए इस पेंशन स्कीम के बारे में।

एक बार करना होता है निवेश

केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए इस पेंशन स्कीम में लोगो को एक बार एकमुश्त पैसे का निवेश करना होता है। 1 अप्रैल को हर साल इस स्कीम की समीक्षा की जाती है। निवेश की गई राशि को फ़ेर-बदल करके ग्राहकों को रिटर्न किया जाता है जिससे सालाना, छमाही, तिमाही एवं मंथली के आधार पर पेंशन दी जाती है।

निवेश करने की राशि

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को न्यूनतम 1.62 लाख रुपए, तिमाही 1.61 लाख रुपये, मिनिमम 1000 रुपये, छमाही 1.59 लाख रुपये एवं सालाना आधार पर 1.56 लाख रुपये का निवेश करना होगा। 15 लाख रुपये अधिकतम निवेश रखा गया है।

मिलने वाली पेंशन की राशि

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 6 महीने के हिसाब से 5,5500 रुपये, सालाना हिसाब से 1,11000 रुपये, 27,750 रूपये तिमाही आधार पर एवं 9,250 रुपये अधिकतम निवेश करने वालों को पेंशन के रूप में दिया जायेगा।

ब्याज की रकम

इस स्कीम के तहत अगर आप इस साल यानी 2021 में 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो साल 2031 तक रिटर्न फिक्स्ड के रूप में 7.4 लाख रुपए मिलेगा। 10 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान भी पेंशन लेने वाला व्यक्ति जीवित है तो उसे पेंशन की आखिरी किस्त के साथ-साथ निवेश की गई राशि वापस मिल जाता है। अगर वह पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: आखिर शिवजी पर क्यों नहीं चढ़ाया जाता है तुलसी का पत्ता, लोककथाओं द्वारा जानिए अद्भुत रहस्य

अधिक जानकारी के लिए करे संपर्क

अगर आप इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो 022-67819290 या 022-67819281 नंबर पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा ग्राहकों के लिए ईमेल (Email Id) आईडी onlinedmc@licindia.com एवं टोल फ्री नंबर – 1800-227-717 दिया गया है जिसके जरिये ग्राहक अधिक जानकारी ले सकते है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -