25.1 C
New Delhi
Thursday, May 2, 2024

स्मार्टफोन का पासवर्ड या पैटर्न भूल गए हैं तो नो टेंशन, इन तरीकों से मिनटों में करें अनलॉक

आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। फ़ोन में हमारी कई ज़रूरी चीजें भी होती हैं, जिसको सुरक्षित रखने के लिए लोग फ़ोन की सेक्युरिटी चालू रखते हैं। आप भी अपने फ़ोन में पासवर्ड ज़रूर लगाते होंगे। अगर आप उस पासवर्ड को भूल जाते हैं तो बड़ी दिक्कत हो जाती है। आज हम आपको पासवर्ड याद न रहने वाले समस्या का समाधान बताएंगे।

स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाने के बाद अक्सर लोग पासवर्ड भूल जाते है। पासवर्ड हटाने के लिए सर्विस सेंटर वाले मनमाना पैसा लेते हैं। आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उपाय बताएंगे। आपके मोबाइल पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा हुआ है और आप पासवर्ड भूल गये तो आप खुद इसे अनलॉक कर सकते हैं।

Factory resetting कर आप अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं। इसे करने के लिए ये तरीका अपनाएं-

इस काम को करने से पहले मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें।

इसके एक मिनट के बाद पावर बटन एवं वॉल्यूम कम करने वाले बटन को थोड़ी देर एक साथ दबा कर रखें।

फोन जब रिकवरी मोड में आ जाये तब उसमें factory reset ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।

Wipe cache के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपने फ़ोन को साफ कर लें। कुछ देर बाद अपने फ़ोन को ऑन कर ले।

अब बिना पासवर्ड डाले भी आप अपना फ़ोन चला सकते है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बने X के निशान का क्या मतलब होता है, जानिए वजह

इसके अलावे गूगल डिवाइस मैनेजर से भी आप अपने मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकते है।

इंटरनेट और GPS ऑन करके गूगल एकाउंट लॉगिन करें। दूसरे मोबाइल से https://google.com/Android/device पर जायें।

अपने गूगल एकाउंट में साइन इन करें। वहाँ पर अनलॉक फ़ोन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

वहाँ पर नया पासवर्ड लगा दें। मोबाइल स्क्रीन पर पासवर्ड डाल दें। ऐसे करने से आपका मोबाइल अनलॉक हो जायेगा।

इन दोनों तरीकों से आप अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि हम यह जानकारी आपकी मदद करने के उद्देश्य से दे रहे हैं। इसका इस्तेमाल अपने रिस्क पर करें। इन तरीकों का इस्तेमाल करने से यदि आपके फोन में कोई दिक्कत होती है तो इसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं होंगे।

इस पोस्ट को शेयर करके यह जानकारी सभी लोगों तक ज़रूर पहुंचाएं।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -