37.9 C
New Delhi
Monday, May 20, 2024

जब दशरथ मांझी के परिवार ने पैसे लेने से किया मना, तो सोनू सूद ने निकाला मदद का ये नया तरीका

आजकल सोनू सूद का नाम गरीबों के मसीहा के रूप में उभर कर सामने आया है। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पहले लौकडाउन से अबतक बहुत लोगों की मदद कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसे जाने माने व्यक्ति के परिवार की मदद की है जिन्होंने प्रेम में वशीभूत होकर पहाड़ का सीना चिर दिया था।

दशरथ मांझी अपने किए गये अद्भुत कारनामे की वजह से पूरे देश में जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले की बात है जब दशरथ मांझी के परिवार को पैसों की बहुत जरूरत थी। जब सोनू सूद को पता चला कि उनके परिवार को मदद की सख्त जरूरत है, तब उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार की मदद करने का फैसला किया। इसी क्रम में उन्होंने अपनी टीम को उनके घर भेज दिया। लेकिन जब उनकी टीम दशरथ मांझी के घर पहुंची तब दशरथ मांझी के परिवार ने दशरथ मांझी का सम्मान रखने के लिए मदद के पैसे लेने से इन्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं मिला सोनू सूद को पद्म सम्मान, जानें क्या थी वजह?

पैसे लेने से इनकार करने के कारण सोनु सूद की टीम सोच में पड़ गई। उन्होंने सारी बातें सोनू सूद को बताई। तब सोनू सूद ने अपनी टीम को दशरथ मांझी के परिवार को राशन जैसे – आटा, चावल, तेल, दाल, आलु इत्यादि खरीद कर देने को कहा।

दशरथ मांझी की परपोती भी बुरी तरह घायल थीं। इस संबंध में सोनू सूद ने उनके परिवार को वादा किया कि उनकी परपोती के ऑपरेशन या इलाज कराने जाएँ तब मोबाइल पर डॉक्टर से बात करवा दें। इस इलाज का पूरा खर्च सोनू सूद खुद उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने IAS प्रतियोगियों के लिए शुरू की नई पहल ‘संभवम’, जानिये कैसे मिलेगा आपको फायदा

गरीबों के मसीहा बनकर सोनू सूद ने देशवासियों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आप भी इस पोस्ट को शेयर करके सोनू सूद के अच्छे कार्यों को जान-जन तक ज़रूर पहुचाएं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -